कांडी: धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
कांडी(गढ़वा) : विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कांडी प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में शनिवार को धूमधाम से की गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में काफी खुशी देखी गई। बता दें कि कांडी, सेमौरा, सरकोनी, अमडीहा, भिलमा, चंद्रपुरा, घटहुआँ कला, लमारी कला, हरिगावां, बलियारी, चोका सहित कई गांवों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति रख हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं विभिन्न गांव में लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर पूजा की। जबकि विभिन्न गांवों में पूजा पंडाल में स्थापित विश्वकर्मा बाबा की मूर्ति की पूजा-अर्चना विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत की गई, जहां पूजा समिति द्वारा डीजे व लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई थी। भक्ति गानों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।वहीं उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान, कांडी मुखिया विजय राम, सुभाष कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।