मुज़फ्फरनगर थाना तितावी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर महिला से कुण्डल लूट के अभियोग का सफल अनावरण। 1 लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से लूटा गया कुण्डल बरामद
नितिन शर्मा
मुज़फ्फरनगर: अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना एवं थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी थाना तितावी के कुशल नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को जसोई बस अड्डा से गिरफ्तार करते हुए 24 घण्टे के अन्दर महिला से कुण्डल लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 17.09.2022 को वादिया द्वारा थाना तितावी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात बदमाश द्वारा घर में सो रही वादिया की माता जी के कानों के कुण्डल छीन लेने की घटना कारित की गयी थी। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया कुण्डल बरामद हुआ है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1.* परवीन उर्फ असरानी पुत्र धर्मपाल निवासी जसोई थाना तितावी , मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
➡️01 कुण्डल पीली धातु( लूट के अभियोग से सम्बन्धित)
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* उ0नि0 संजीव कुमार थाना तितावी , मुजफ्फरनगर।
*2.* कां0 नदीम थाना तितावी , मुजफ्फरनगर।
*3.* कां0 ललित कुमार थाना तितावी ,