काण्डी: अधिकारी,पदाधिकारी है अनजान, मुख्य बाजार का मुख्य सड़क घंटों तक रही जाम
कैसे सुधरेगी कांडी प्रखंड के मुख्य बाजार में सड़क जाम की स्थिति
साकेत मिश्र
कांडी। प्रखंड क्षेत्र स्थित कांडी। प्रखंड क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार के मुख्य सड़क में ऑटो चालकों की मनमानी की खामियाजा प्रतिदिन क्षेत्र के राहगीरों के साथ-साथ कार्यालय कर्मी, विद्यार्थी, आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि प्रखंड कार्यालय से होकर आने जाने वाले ऑटो रिक्सा लोगों के सहूलियत के लिए अपने गंतव्य पर निकलते है। पर यही सुविधा देने वाला ऑटोरिक्सा प्रतिदिन सिरदर्द बना हुआ है।ऑटो चालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि जंहा कंही इक्षा होती है खड़ा कर देते हैं जिस वजह से मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है जिससे घंटो परिश्रम के बाद ही निजात मिलती है। मुख्य सड़क पर झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक से लेकर तथा कॉलेज रोड भारतीय स्टेट बैंक की के पास प्रतिदिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। कांडी में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगती है जिस वजह से और भी ज्यादा जाम का सामना करना पड़ा। कांडी मुख्य सड़क पर ऑटो चालकों की मनमानी और निजात से कब मिलेगी निजात यह सोचनीय विषय है। देने वाला ऑटोरिक्सा प्रतिदिन सिरदर्द बना हुआ है।ऑटो चालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि जंहा कंही इक्षा होती है खड़ा कर देते हैं जिस वजह से मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है जिससे घंटो परिश्रम के बाद ही निजात मिलती है। मुख्य सड़क पर झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक से लेकर तथा कॉलेज रोड भारतीय स्टेट बैंक की के पास प्रतिदिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। कांडी में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगती है जिस वजह से और भी ज्यादा जाम का सामना करना पड़ा। कांडी मुख्य सड़क पर ऑटो चालकों की मनमानी और निजात से कब मिलेगी निजात यह सोचनीय विषय है।