सगमा: भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
श्याम बच्चन यादव
सगमा :प्रखंड में भाजपा मंडल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद भाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पौधा लगाकर जन्मदिन पखवारा सेवासप्ताह का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर सगमा स्थित विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में बूथ स्तर से लेकर मण्डल स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए ।
इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी जी के चित्र पर फूलमाला देकर जन्मदिन की बधाई दी गई ।
कार्यक्रम के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया ।
इस मौके पर वक्ताओं ने मोदी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कोई नेता न होकर महामानव के रूप में प्रकट होकर देस वासियों के साथ सच्चे मन से माँ भारती के सेवा में रात दिन लगे हुए है हम सभी मोदी जी के लंबी उम्र के लिए ईस्वर से प्राथना करते है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष दिलीप यादव,विधायक प्रतिनिधि धर्मजीत यादव, राजेश बैठा,बबलू ठाकुर, सखिचन्द प्रजापति,धर्मेंद्र यादव, रविरंजन यादव, बलराम बैठा, अरुण यादव, सगमा मुखिया तेजलाल भुइँया,पारश नाथ यादव, रामजन्म गुप्ता, उदय शाह, आशीष विष्वकर्मा, मनिसंकर विष्वकर्मा उपस्थित थे.