रमना: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुरुआत
रमना
प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुरुआत शुक्रवार को की गई. जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,सीओ ललित प्रसाद सिंह,थाना प्रभारी सुधासु कुमार मौजूद थे.कार्यक्रम की शुरुवात में स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ दिलाई गई.इस अवसर पर बीडीओ ललित प्रसाद सिह ने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुरुवात की गई है.जिसके तहत आज प्रखंड कार्यालय के सभागार भावन में लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई.वही प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की स्वक्ष समाज से ही स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सकता है.उन्होंने बताया कि अपने आस पास साफ सफाई का दायित्व बनता है.ताकि इस से फैलने वाला बीमारी को रोका जा सके.वही स्वक्षता प्रखंड समन्वयक ने बताया की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आम लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है.जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने, शादी विवाह के कार्यक्रम में मिट्टी से बने सामग्री का उपयोग करने, कपड़े का थैला का उपयोग करने, तथा बाहर में शौच से मुक्त करने को लेकर एक पखवाड़ा कार्यक्रम की जाएगी.ताकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपने को साकार करने किया जा सके. मौके पर कई लोग मौजूद थे.