हरिहरपुर: 250 पीडीएस लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण
हरिहरपुर। झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौबे मझिगावां गांव के मुख्य बस्ती के जन वितरण प्रणाली की दुकान पर शुक्रवार को 250 पीडीएस लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया। जनवितरण प्रणाली के डीलर जगत किशोर चौबे के द्वारा सभी पीडीएस लाभुकों को वस्त्र प्रदान किया गया। इस मौके पर डीलर जगत किशोर चौबे ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त धोती, साड़ी व लुंगी को 400 पीडीएस लाभुकों के मध्य वितरण करना है जिसमें आज 250 लाभुकों के बीच वस्त्र का वितरण किया जा रहा है शेष जैसे-जैसे पीडीएस लाभुक अपना-अपना अंगूठा के माध्यम से उठाव करेंगे उसी तरह छूटे सभी लाभुकों के मध्य भी जल्द ही सभी वस्त्र वितरण कर दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त किसी भी सामग्री को लाभुकों तक समय पर पहुंचना हमारा धर्म है।