बिशुनपुरा। गढ़वा । विपक्षी जनता को गुमराह कर रही है : विधायक प्रतिनिधि कृष्णा

बिशुनपुरा । गढ़वा । रमना बिशुनपुरा मझिआंव सड़क चौड़ीकरण को लेकर बिशुनपुरा भाजपा मंडल की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।
भाजपा विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि रमना बिशुनपुरा मझिआंव चौड़ीकरण का विपक्षी जेएमएम पार्टी बम पटाखा और मिठाई बाट कर श्रेय लेना चाह रही है ओ यहां के जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने बताया कि इस जर्जर सड़क को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को 16 जून 2021 एवं 8 जुलाई 2021 को पत्र लिखकर अवगत कराया है। सड़क स्वीकृत हो जाने के बाद विपक्षी अपनी वाहवाई बटोर रही है। ये जो अपने पीठ थपथपाने का कार्य कर रहें है सरासर गलत है। इन्हें शर्म आनी चाहिए कि काम कोई और करे,और नाम अपना गिनाए। कल जो विपक्षी द्वारा फोड़े गए पटाखे जनता को बरगलाने का काम की है जनता सब जानती है आने वाले समय मे जनता इसका मुहतोड़ जबाब देगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडल अध्यक्ष अवधबिहारी गुप्ता, मीडिया प्रभारी जिरेन्द्र दीक्षित, कुंदन चौरसिया, अशोक मेहता, इंद्रजीत ठाकुर, सुमंत मेहता, मंटू पांडे, श्रवण चौरसिया, रामलखन मेहता, बिकास चन्द्रवंशी, मनदीप मेहता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।