श्री बंशीधर नगर: सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में एफआईआर दर्ज
श्री बंशीधर नगर : बीडीओ सह प्रभारी एमओ श्रवण राम ने सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराया है।
उन्होंने श्री बंशीधर नगर थाना में आवेदन देकर जब्त किये गये ट्रक के मालिक अजीत कुमार यादव एवं मेसर्स महाकाल ट्रेडिंग के प्रोपराईटर ऋतिक कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
यहां बताते चलें कि डीएसओ सह गढ़वा एसडीओ राज महेश्वरम के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर के मजिस्ट्रेट अजय कुमार तिर्की एवं बीडीओ श्रवण राम ने गत 10 सितंबर की शाम में महदेईया में स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक अनाज पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। उक्त ट्रक पर 25 टन गेहूं लदा हुआ था। जो श्री बंशीधर नगर से रांची के तुपुदाना भेजा जा रहा था।
इसकी जानकारी देते हुये बीडीओ सह प्रभारी एमओ श्रवण राम ने बताया कि जब्त किये गये ट्रक की जांच के क्रम में ट्रक पर लदा गेहूं जूट एवं प्लास्टिक के बोरा में पाया गया जो, जनवितरण प्रणाली दुकान का खाद्यान्न प्रतीत होता है।
उन्होंने बताया कि सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने के आरोप में ट्रक के मालिक अजीत कुमार यादव एवं मेसर्स महाकाल ट्रेडिंग के प्रोपराईटर ऋतिक कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
उधर पुलिस ने बीडीओ के आवेदन के आधार पर दोनों लोगों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।