भवनाथपुर: शराबी पीडीएस डीलर ने 102 लाभुकों का राशी किया गबन
भवनाथपुर :- शराबी पीडीएस डीलर ने 102 लाभुकों का राशी किया गबन, ग्रामीणों के शिकायत पर बीडीओ ने किया जांच कारवाई के लिए उच्च अधिकारी को पत्राचार करने की बात कही। बताते चले कि गुरुवार को अरसली दक्षणी पंचायत के चेरवा डीह के डीलर नंदकिशोर सिंह के डीलर के दुकान पर सैकड़ो लाभुक अपना अनाज लेने पहुचे थे जहाँ नशे में धुत डीलर ने लाभुकों से बतिमीजी करते हुए अनजान खत्म होने के बात कही जिस पर लाभुकों ने जम कर हंगामा किया और बीडीओ जयपाल महतो से शिकायत की। शिकायत के आलोक में पीडीएस दुकान पर पहुचे बीडीओ जयपाल पाहतो के साथ बतमीजी के साथ पेस आया। बीडीओ से शिकायत करते हुए लाभुक अमना बीबी, श्रीकांति देवी, नुरैसा बीबी, गिरजा देवी, कमरून बीबी, सैदा बीबी, कबूलन बीबी, सहिना बीबी, खुशबून बीबी, काजो देवी, राधिका देवी, विन्दा देवी, शिवकुमार विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, जाहिर अंसारी, इकबाल अंसारी सहित सैकड़ों लोगों ने बताया की डीलर के कार्यप्रणाली से हमलोग अजिज आगए है प्रति लाभुक 3 से 5 किलो अनाज कटौती करते है आए दिन लाभुकों के साथ बतिमीजी करना आम बात है दिन भर शराब के नशे में धुत रहते हैं। शिकायत के बाद जांचों उपरांत पाया कि डीलर नंदकिशोरों सिंह लाइसेंस नम्बर 298 के द्वारा अगस्त माह में टोटल 214 लाभुकों में से मात्र93 लोगो का राशन वितरण किया गया जब कि 166 कार्डधारकों के नाम से पौष मसीन से 166 कार्डधारकों का पर्ची निकल दिया गया। जब कि वर्तमान में कोई भी स्टोक अनाज का नही पाया गया किसके कारण 121 लाभुक खादान वितरण से बातचीत है वही बीते जुलाई माह में 214 लाभुकों में मात्र 159 लाभुकों के बीच अनाज वितरण किया गया। डीलर के द्वारा अगस्त माह में चावल अंत्योदय योजना का 966 किलो गेंहू 177 किलो पीएच का चावल 3331 किलो एवं गेंहू 750 किलो उठाया गया था। बीडीओ ने जांचों उपरांत संबंधित विभाग को पत्राचार करने कि बात कही।