गढ़वा: पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह भाजपा में रहकर पार्टी विरोधी कार्य करेंगे तो उनके ऊपर करवाई निश्चित होगी:- ओमप्रकाश केशरी।
अतुलधर दुबे
गढ़वा:-भाजपा में रहकर पार्टी विरोधी कार्य क्यों कर रहे पूर्व विधायक , दरसअल मामला यह है कि कल 16 सितंबर को समाहरणालय के समक्ष पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के द्वारा एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किया गया है वह उनका निजी कार्यक्रम है भाजपा के बैनर तले वह कार्यक्रम नहीं होगा। उक्त बातें आज आरके B.Ed कॉलेज में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, जिला महामंत्री संतोष दुबे ने संयुक्त रुप से पत्रकार वार्ता के दौरान कही है।नेताओं ने कहा की पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह भाजपा को तोड़ने में लगे हुए हैं वे अपना निजी स्वार्थ साधने के लिए भाजपा के बैनर का उपयोग कर रहे हैं कल से राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सेवा सप्ताह कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी के तहत गढ़वा जिला में भी 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं तो किस परिस्थिति में पूर्व विधायक कार्यक्रम निर्धारित किए यह सोचनीय विषय है।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह अपनी मर्जी से पार्टी लाइन से हटकर कार्य कर रहे हैं जो हम प्रदेश को भी इसकी सूचना देंगे उन्होंने कहा कि अगर गढ़वा जिला भाजपा का कोई भी दायित्वधारी कार्यकर्ता अगर कार्यक्रम में गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं और यह कार्यक्रम धूमधाम मनाया किया जाएगा।जबकि जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिले हुए हैं और पार्टी लाइन से अलग हटकर कार्य कर रहे हैं कल के कार्यक्रम में भाजपा को तोड़ने के साथ-साथ गिरिनाथ सिंह को झामुमो का भी साथ मिल रहा है पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जो पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रितेश चौबे, गढ़वा जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी उपस्थित थे। बता दे पूर्व विधायक गिरना सिंह अपने कार्यक्रम को ले पूरी तैयारी के साथ जुटे हुए हैं मेराल सहित अन्य जगहों पर लाउडस्पीकर से धरना कार्यक्रम में पहुंचने का अपील किया जा रहा है, इधर गढ़वा जिला भाजपा उनसे किनारा कर ली है अब देखना यह होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।