गढ़वा: यूनिफाइड कमांड की बैठक संपन्न
अतुलधर दुबे
गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में यूनिफाइड कमांड की बैठक संपन्न की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार झा, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, डीआईओ दिनेश कुमार रजक, कार्यपालक अभियंता आरईओ धर्मेंद्र कुमार वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तर के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें। यूनिफाइड कमांड की इस बैठक में सीआरपीएफ कमांडेंट श्री झा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तहत सुझाव दिया गया कि नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में हर माह हेल्थ कैंप आयोजित किये जाने की आवश्यकता है। सीएससी भंडरिया में एंबुलेंस की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई। अति उग्रवाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस पुलिस पिकेट में बिजली की व्यवस्था सोलर के माध्यम से भी करने का निर्णय लिया गया। बूढ़ा पहाड़, बहेराटोली, हेसातु, बनसानी आदि में जल मीनार आदि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। अति संवेदनशील क्षेत्रों में जहां बड़े गाड़ी का परिचालन मुश्किल होता है वहां एंबुलेंस के रूप में बाइक एंबुलेंस का उपयोग करने हेतु सुझाव दिए गए जिसमें अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाइक एंबुलेंस का डिजाइन सिविल सर्जन गढ़वा को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उग्रवाद ग्रस्त व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जो आम नागरिक राशन, पेंशन या अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित है उन्हें योजनाओं से जोड़ते हुए लाभान्वित करने के दिशा में उचित कार्रवाई करने हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया। उपरोक्त क्षेत्रों में रोड निर्माण, पुल पुलिया का निर्माण कराने हेतु उपस्थित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा सिविल सर्जन गढ़वा श्री सिंह को निर्देशित करते हुए कहा गया कि बरगढ़ प्रखंड स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित कर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाकर उसे सुविधाजनक बनाएं एवं सभी दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।