गढ़वा: प्रोफेसर अखिलानंद चौबे सरल जीवन तथा उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले व्यक्ति थे
गढ़वा: रांची विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलानंद चौबे की जयंती बृहस्पतिवार को उनके पैतृक निवास ग्राम देवगाना में मनाई गई ।ज्ञात हो पिछले 15 वर्ष से लगातार उनकी जयंती देवगाना मध्य विद्यालय के प्रांगण में मनाई जाती है। कार्यक्रम की शुरूआत उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की प्रोफेसर अखिलानंद चौबे सरल जीवन तथा उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले व्यक्ति थे। शुरू से ही वह पढ़ने में काफी मेधावी थे और गांव समाज के लोगों से उन्हें काफी लगाव था। आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन मे आप किसी मुकाम को हासिल कर लीजिए पर अपना गांव जवार को कभी भूलना नहीं चाहिए । मौके पर रामानंद चौबे, सीताराम चौबे,गोपाल चौबे, शंभू चौबे, चंइसाबेला तिग्गा, अशर्फी चौबे, गोपाल चौबे, विनोद चतुर्वेदी, जोगन चौबे, गोलू, लक्की, भुटाली,प्यारी चंद्रवंशी, कुमारी चंद्रवंशी, सरयू प्रजापति सहित कई लोग थे।