Advertisement

बिशुनपुरा बाज़ार से अलग हटकर बाईपास सड़क निकालने की मांग

Share

अभय कुमार गुप्ता

बिशुनपुरा। गढ़वा । रमना बिशुनपुरा भाया मझिआंव सड़क की चौड़ीकरण एवं मजबूती करण की स्वीकृति मिलने के साथ ही बिशुनपुरा मेन रोड के ब्यवसायिओं में भय का माहौल उतपन्न हो गई है। बिशुनपुरा निवासी ब्यवसायी रामाधार सोनी, शिवलाल सोनी, ललन सोनी, बिष्णु प्रसाद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज प्रसाद आदि ने कहा है कि रमना बिशुनपुरा मझिआंव सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। चौड़ीकरण में करीब 200 मकान व दुकानें इसके दायरे में आ रही हैं। यदि जमीन खाली कराई गई तो लोग बेघर हो जाएंगे। इनकी रोजी-रोटी समाप्त हो जाएगी।
इस स्थिति में ब्यवसायिओं के पास परिवार का पालन-पोषण करने का दूसरा रास्ता और रहने का ठिकाना नहीं बचेगा। वहीं उपस्थित ब्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के कहा कि सड़क बने लेकिन इस सड़क चौड़ीकरण से बहुत से ब्यवसायी बेघर हो जानेंगे। इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री से सभी ब्यवसायिओं की ओर से रमना नगर मेराल जैसे बाईपास निकाली गई है वैसे ही बिशुनपुरा बाज़ार का बाईपास निकालने की मांग की है। अगर मांग पूरी नही होती है तो बिशुनपुरा ब्यवसायी संघ के तरफ से आंदोलन की जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!