Advertisement

मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर के थाना रामराज पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में लूट का प्रयास करने वाले 1 बदमाश घायल सहित 3 बदमाश गिरफ्तार तथा 1 बदमाश मुठभेड़ से पूर्व गिरफ्तार । कब्जे से 1 पल्सर मोटरसाईकिल, 1 तमंचा मय 1 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर व 2 चाकू बरामद।

Share





नितिन शर्मा |मुज़फ्फरनगर: जनपद में शातिर लुटेरे/चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ व थानाध्यक्ष रामराज के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को समाना जमालपुर नहर पुल के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया। साथ ही घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के 02 अन्य साथियों को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल/अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी जानसठ भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पल्सर मो0सा0, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 चाकू बरामद किया गया है।

ज्ञात हो कि 13 सितंबर को थाना क्षेत्र रामराज में बाइक सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधन बैंक के कलेक्शन एजेन्ट से लूट का प्रयास करते हुए डण्डा मार कर घायल कर दिया था तथा हवाई फायरिंग की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना रामराज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए शीघ्र अनावरण हेतु थाना रामराज एवं एसओजी की टीम गठित की गयी थी। थाना रामराज पुलिस द्वारा उपरोक्त लूट की घटना का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त जगपाल को स्याली-हुसैनपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त जगपाल द्वारा बताया गया कि उसने अपने रिश्तेदार गोविन्द व अंकित तथा उनके दोस्त यशपाल उर्फ छोटू के साथ मिलकर घटना कारित करने की योजना बनाई थी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* जगपाल पुत्र भगवान सहाय निवासी स्याली थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*2.* गोविन्द पुत्र खेमचन्द निवासी ग्राम अगवानपुर थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ। (घायल)
*3.* यशपाल उर्फ छोटू पुत्र हरिशंकर निवासी महोब थाना मवाना जनपद मेरठ।
*4.* अंकित पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम निमका थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ।

*बरामदगीः-*
➡️01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
➡️02 चाकू नाजायाज।
➡️01 पल्सर मो0सा0 यूपी 15 एएच 9014 (घटना में प्रयुक्त)

*अभियुक्त यशपाल उर्फ छोटू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 330/21 धारा 392 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
*2.* मु0अ0स0 402/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना मवाना, मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0 96/22 धारा 393 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।

*अभियुक्त गोविन्द उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 10/14 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना किला परिक्षितगढ, मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0 395/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना किला परिक्षितगढ, मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0 96/22 धारा 393 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री रमेशचन्द थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2142 सोमवीर सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 626 अवधेश सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 62 मनोज कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!