मुज़फ्फरनगर: किसान यूनियन ने किया बैठक का आयोजन
नितिन शर्मा|मुज़फ्फरनगर
सूजडू चुंगी किसान यूनियन की एक बैठक फिरोज अब्बासी जिला महासचिव की वर्क शॉप पर आयोजित हुई.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री मेहबूब अंसारी ने की और संचालन जिला महासचिव फिरोज अब्बासी ने किया.जिसमें महबूबअंसारी को किसान यूनियन का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाये जाने पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर बुके देकर स्वागत किया.जिसमें किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.इस मौके पर महिला मोर्चा प्रीति ठाकुर जिला अध्यक्ष रईस प्रधान, मंडल उपाध्यक्ष इंतजार अब्बासी,नगर अध्यक्ष, सावेज खान नगर प्रभारी,इमरान नगर महासचिव इस्तकार कंसारी,युवा जिला महा सचिव वरिष्ठ कार्यकर्ता गुलफाम अंसारी,मिडिया प्रभारी नफीस अहमद व कारी शाहिद हुसैनी नगर महामंत्री शाहनवाज। सहित अन्य मौजूद रहे.जिसमें किसान और मजदूर के लिए मुद्दे उठाए गए.जैसे पशुओं का किसानों का बकाया गन्ना भुगतान ,सरकार के हुए वादे, किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर का मुद्दा एवं किसानों को दी जाने वाली सीचाई के लिए मुफ्त बिजली का मुद्दा ,उठाया गया और इस मौके पर बहुत से लोगो ने किसान यूनियन की सदयस्ता ग्रहण की.