बिशुनपुरा । गढ़वा। रैयतों ने जमीन संबंधित हो रही परेशानी को लेकर विधायक भानु को दिया आवेदन
अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । पिछले 11 सितंबर को बिशुनपुरा प्रखंड के रैयतों ने सड़क शिलान्यास करने आए विधायक भानु प्रताप शाही को एक आवेदन दिया है। जिसमे रैयतों ने जमीन संबंधित हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा है कि डिमांड रजिस्टर टू के आधार पर ऑनलाइन के द्वारा सरकारी रसीद निर्गत कराने, पुराने सर्वे में रैयती जमीन का ऑनलाइन लगभग पचास प्रतिसत नही हो पाया है उसे दुरुस्त कराने, गैरमजरूआ जमीन का काबिल लगान माल निर्धारित हुआ है उस जमीन का नए सर्वे में नया खाता नही खुलने के कारण सरकारी लाभ दिलवाने, नए सर्वे में नक्सा दो तीन रैयतों को मिला कर एक ही खाता बना है जिसको सुधरवाने, नए सर्वे में अधिकतर प्लॉट ऑनलाइन शो नही करना, बहुत ऐसे रैयत हैं जिनका जमीन दूसरे के नाम से खाता खुल गया है उसे सुधरवाने, जो गैरमजरूआ जमींन के मालिक हैं जिसका माल निर्धारण 1960 से सरकारी रसीद कटते आ रहा है उस भूमि पर घर मकान खेती करते आ रहे हैं उस जमीन को बिहार सरकार से मुक्त कराने संबंधी इन सभी बिंदुओं पर बिशुनपुरा प्रखंड के ग्रामीणों ने विधायक भानु प्रताप शाही को विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की है। मांग करने वालो में हरिनाथ पाल, रामनाथ पाल, सन्तोष चन्द्रवंशी, महेंद्र सिंह, कुदरत अंसारी, पंकज चौधरी, जय सिंह, सरयू मेहता सहित हजारो संख्या में हस्ताक्षर रहित आवेदन दिया है।