Advertisement

गढ़वा: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन, 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई तरह का कार्यक्रम का होगा आयोजन

Share

गढ़वा:भाजपा गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय गढ़वा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के तहत जिले भर में अनेकों तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.जो दिनांक 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गढ़वा जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए हर दिन का अलग – अलग जिला प्रभारी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गढ़वा जिला द्वारा पुस्तक विमोचन, रक्तदान वृक्षारोपण स्वास्थ्य शिविर प्रधानमंत्री मन की बात, स्वच्छता अभियान, वोकल फाॅर लोकल, बुद्धजीवी सम्मेलन सेवा अभियान,जैसे अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में सफल आयोजन के लिए प्रभारी बनाए गए हैं .
(1) 16 सितंबर मुन्ना तिवारी मोदी@20 पुस्तक विमोचन सह प्रबुद्ध वर्ग के साथ गोष्ठी
(2) 17 सितम्बर रीतेश चौबे
रक्तदान शिविर पुस्तक स्टाल प्रदर्शनी
(3) 18 सितंबर विकास स्वदेशी
स्वास्थ्य शिविर
(4) 19 प्रमोद चौबे राजीव रंजन तिवारी
कृत्रिम अंग उपकरण वितरण
(5) 20 सितम्बर हरेंद्र दूबे
टीवी मुक्त राष्ट्र
(6) 21 सितंबर संजय भगत
कोविड टिकाकरण
(7) 22 और 23 सितंबर सुरेंद्र विश्वकर्मा
वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान
(8) 24 सितंबर ठाकुर प्रसाद महतो
जल ही जीवन
(9) 25 सितंबर उमेन्द्र यादव
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और मन की बात कार्यक्रम
(10) 26 सितंबर मधुलता कुमारी
एक भारत श्रेष्ठ भारत
(11) 27 सितंबर लवली आनंद
वोकल फाॅर लोकल
(12) 28 सितंबर मुन्ना तिवारी
प्रबुद्धजन एवं बुद्धजीवी सम्मेलन
(13) 29 सितंबर स्वाति तिर्की
केन्द्र सरकार का लेख प्रकाशन
(14) 30 सितंबर 1 अक्टूबर
पुष्प रंजन प्रधानमंत्री का अभिनंदन शुभकामना
(15) 2 अक्टूबर विवेकानंद तिवारी को खादी स्वावलंबन स्वच्छता एवं सेवा अभियान
कार्यक्रम के लिए प्रभारी बनाए गए हैं । बैठक का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे ने किया।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र दूबे,जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, महामंत्री विकास स्वदेशी,जिला मंत्री मधुलता कुमारी,स्वाति तिर्की, मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी, आई टी सेल संयोजक पुष्प रंजन, कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा, लवली आनंद, संजय यादव,ओमप्रकाश गुप्ता मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!