Advertisement

बिशुनपुरा । गढ़वा । प्लास्टिक से बने झोपड़ी में रहने को मजबूर थी कलावती, वर्षा के कारण वह भी ध्वस्त

Share


अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । लगातार दो दिन से हो रही बारिश से मंगलवार को बिशुनपुरा पंचायत के पोखरा चौक स्थित कलावती देवी पति फेकू ठाकुर का प्लास्टिक से बना घर बारिश के वजह से पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया। बताते चले की कलावती देवी आज 3 बर्षो से बिना घर के एक झोपडी मे किसी तरह से पूरे परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थी। लेकिन आज तक किसी भी प्रशाशन का का ध्यान इस तरफ नही गया। आज जहाँ प्रधान मंत्री जी का सपना सबको घर प्रदान करना है वही पर कलावती देवी इस इंतजार मे है की कब इनका घर बने और कब सपना पूरा है। ये घर प्रखंड कार्यालय से महज 300 मीटर के दूरी पर है। और खास बात यह भी सामने आया कि इनका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नाम दर्ज है लेकिन किसी प्रशासनिक पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान इनके घर की ओर नही गया। अगर पूरे प्रखंड में देखा जाए तो कई ऐसे मामले आ सकतें हैं जो प्लास्टिक के बने खोपडी में रहने को मजबूर हैं। कुछ दिन पूर्व पिपरी कला पंचायत में भी एक बिकलांग का आवास पेड़ के गिरने से उसका मिट्टी का घर ढह जाने से घर विहीन हो गया । अगर उसको आवास का लाभ मिला होता तो वह पेड़ से दूर घर बना कर रहता। यह साबित होता है कि कहीं न कहीं पीएम आवास योजना में लापरवाही बरती जा रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!