रमना: बच्चा चोरी करने का मामला केवल अफवाह, हम सभी को इस तरह के अफवाह से बचने की जरूरत: एसडीपीओ
दिनेश कुमार गुप्ता|रमना
प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में बच्चा चोरी का अफवाह तेजी से फैल रहा है.जिसके कारण सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चे का उपस्थिति कम देखी जा रही है.फर्जी तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बच्चे चोरी तथा बच्चे के शरीर का अंग निकाले जाने के अफवाह से लोग भयभीत है.इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने कहा की बच्चे चोरी करने का मामला केवल अफवाह है.हम सभी को इस तरह के अफवाह से बचने की जरूरत है.उन्होंने कहा की इस तरह के अफवाह के बढ़ावा से निर्दोष लोग इसके चपेट में आने की संभावना बनी रहती है.श्री केशरी ने इस तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही.
अभी तक इस तरह के घटना के नही है कोई पुष्टि.
सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहे बच्चे चोरी का मामला का एक भी घटना का पुष्टि नहीं हुई है.लेकिन इस अफवाह ने गांव से निकलकर प्रखंड मुख्यालय तक फैल चुका.जिसके कारण लोगो में तरह तरह का चर्चा हो रही है.इस संबंध में स्थानीय लोगो ने अफवाह से बचते हुवे इससे जागरूक करने का अपील की.ताकि इस तरह का अफवाह पर काबू पाया जा सके.