मुजफ्फरनगर : प्रेम के घर किया सुसाइड, प्रेमी ने शव को बोरे में बंद कर नहर में फेंका
नितिन शर्मा|मुजफ्फरनगर
छपार गांव बसेडा में प्रेमी के घर पहुंची युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद प्रेमी ने अपने मौसरे भाई के साथ मिलकर युवती के शव को बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया। युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
छपार क्षेत्र के गांव बसेडा की युवती प्रेम-प्रसंग के चलते घर से लापता हो गई थी, स्वजन ने गांव के ही युवक और उसके मौसरे भाई पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपितों अभिषेक पुत्र धमेंद्र निवासी गांव बसेडा व गौरव पुत्र सुरेश निवासी गांव पचेंडा थाना नई मंडी को गिरफ्तार कर सख्ती से पुछताछ की तो आरोपित टूट गए।पुलिस के अनुसार युवती का अभिषेक के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, रविवार को युवती ने अभिषेक के घर आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, दोनों आरोपित शव को बोरी में बंद करके बसेडा से दो किलोमीटर दूर स्थित निरगाजनी झाल के पास नहर में फेंक दिया।पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया, शव को बरामद करने के लिए पुलिस नहर में गोताखोरों के साथ तलाश कर रही है। परंतु अभी तक शव बरामद नही भो सका है। हालांकि युवती के शव की तलाश लगातार जारी है।