सगमा: बीमार राधिका का निधन, मुखिया ने किया सहयोग
धुरकी थाना क्षेत्र सगमा गांव निवासी अतिदलित मुसहर परिवार 47 वर्षीय राधिका देवी की मृत्यु हो गई
सूचना के बाद सगमा मुखिया तेज लाल राम व उप प्रमुख अर्जुन पासवान, और बिस सूत्री उपाध्यक्ष देचन्द यादव, चंद्रकांत यादवने मृतक के घर जाकर परिवार को सांत्वना दी एवम सहोयग के रूप में मुखिया ने एक हजार जबकि उप प्रमुख अर्जुन पासवान ने पाँच सौ रुपए सहयोग राशि प्रदान किया ।
परिजनों का कहना है कि राधिका बहुत दिनों से बीमार चल रही थी जिसका इलाज ग्रामीण चिकित्सको द्वारा किया जा रहा था ।
इसी बीच सोमवार की शाम में राधिका ने दम तोड़ दिया । परिजनों का रो रो बुरा हाल हुआ