Advertisement

बिहार:तेजस्वी_ने_छीन_ली_फूल_वालों_की_मुस्कान_अब_सिर्फ_भगवान_का_सहारा?

Share

शशि कांत सुमन|बिहार
शीर्षक पढ़कर चौंकिए नहीं यह सच है बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पटना में फूल कारोबारियों के चेहरे की मुस्कान गायब हो गई है और इस मुस्कान के पीछे का राज है बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का वह फरमान जिसके तहत उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को फूल के गुलदस्ते की जगह मंत्रियों और विधायकों को कलम और किताब कॉपी देने की नसीहत दी थी उसके बाद से फूल के गुलदस्ते गाहे-बगाहे ही किसी कार्यकर्ता के हाथ में नजर आ जाते हैं तेजस्वी के फरमान के बाद राजद के साथ ही साथ जदयू के लोग भी मंत्रियों तथा अपने आकाओं से मिलने में कलम किताब और कॉपी लेकर ही जाते हैं। पटना में प्रतिदिन 10 से 15 लाख का फूलों का नार्मल कारोबार है। पटना महावीर मंदिर पटेल नगर महावीर मंदिर बोरिंग रोड चौराहा के साथ ही साथ पटना के सभी प्रमुख मंदिरों और होटलों के बाहर चौक चौराहे पर सजने वाली फूलों की दुकान में ग्राहकों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है पटना में फूलों का सबसे ज्यादा कारोबार महावीर मंदिर के पास होता है यहां पर दर्जन भर से ज्यादा अस्थाई दुकानें हैं जबकि सड़क पर सैकड़ों लोग फूल माला बेच कर अपना जीवन यापन करते हैं महावीर मंदिर के फूल दुकानदार बताते हैं कि सबसे ज्यादा मुनाफा गुलदस्ता में होता था पटना में राजनीतिक गतिविधियों में फूल माला और गुलदस्ते की डिमांड सबसे ज्यादा होती थी पर तेजस्वी यादव के फरमान के बाद धंधा पूरी तरह मंदा हो गया है कोई भी राजनीतिक कार्यकर्ता दुकान पर गुलदस्ता या फूल माला लेने नहीं आता इससे दुकानदार काफी निराश है। पटना में होने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों में भी अब फूल माला और गुलदस्ता की डिमांड नाम मात्र की ही रह गई राजद के फरमान के बाद अन्य दल भी गुलदस्ता से परहेज करने लगे हैं अब पटना का फुल कारोबार पूरी तरह शादी ब्याह बर्थडे इंगेजमेंट और भगवान के भरोसे हैं दुकानदार बताते हैं कि शनिवार और मंगलवार के दिन कारोबार सबसे बेहतर होता है लगन के दिनों में भी फूलों की खूब डिमांड होती है पटना पटेल नगर महावीर मंदिर के पास के दुकानदार कहते हैं कि यहां प्रतिदिन 500 से 1000 गुलदस्ते बिकते थे, पर अब दर्जन भर में सिमट कर रह गए है। पटना फूल विक्रेता संघ से जुड़े अभय केसरी कहते हैं कि धंधा मंदा होने के बाद भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं पहले ही करोना के कारण 2 सालों तक किसी तरह जिंदगी कटी जब बाजार खुला तो बेहतर डिमांड थी पर तेजस्वी यादव के फरमान के बाद हालात काफी बदतर हो गए हैं उनका संगठन बहुत जल्द उप मुख्यमंत्री से मिलकर फुल कारोबारियों को राहत देने की अपील करेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!