Advertisement

रमना- पलायन का दंश:पूरे 100दिनों में हुई आधा दर्जन मजदूरों की मौत.

Share

पलायन रोकने में नाकाम साबित हो रही है प्रशासन.

सैकड़ो की संख्या में मजदूर प्रतिदिन कर रहे है पलायन.

दिनेश कुमार गुप्ता|रमना
राज्य के बाहर में मजदूरी करने गए मजदूरों का मौत का बदस्तूर जारी है.ताजा मामला दो दिन पूर्व प्रखंड के हरादाग कला बाजार निवासी उखमजी चौधरी के 18वर्षीय पुत्र अरुण कुमार की मौत उड़ीसा में हो गई.जिसका शव शनिवार के अहले शाम घर लाकर स्थानीय नदी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.इसके पूर्व मृतक के परिजनों के चित्कार से पूरा गांव मातम में पसरा रहा.

मजदूरों को रोकने के नाकाम है प्रशासन, 100 दिनों में प्रखंड के छह मजदूरो की हुई मौत.

जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद प्रखंड के हजारों मजदूर दिल्ली,गुजरात, महाराष्ट्र,चेन्नई, पुणे सहित अन्य बड़े शहरों में मजदूरी का कार्य करने पर मजबूर है.जिसके दरम्यान लगातार मजदूरों का मौत होना एक आम बात हो गई है.इधर प्रशासन मजदूरो को रोकने में अभी तक नाकाम साबित हुई है.जिसके कारण लगातार मजदूरों का पलायन के बाद लगातार मजदूरों का मौत का खबर सुनने को मिल रहा है.मालूम हो कि इसके चार दिन पूर्व कर्णपुरा पंचायत के मुरारी राम के 50 वर्षीय पुत्र श्यामसुंदर राम का मौत महाराष्ट्र में हो गया था.इसके ठीक चार दिन पूर्व मडवनिया पंचायत अंतर्गत कोरगा निवासी जोखू राम के 40 वर्षीय पुत्र संजय भुईयां की मौत चेन्नई में हो गया था.इसी तरह 30 जुलाई को प्रखंड के टंडवा निवासी जमुना सिंह मजदूर के 19वर्षीय पुत्र राजा सिंह के मौत महाराष्ट्र के नासिक में हो गया था.इसी तरह सात जुलाई को मुख्यालय सह भगत सिंह चौक निवासी अभय ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र ईश्वरी ठाकुर का पांडीचेरी में मौत हो गया था.ईश्वरी ठाकुर डीबीएल कंपनी में कार्य कर रहा था.जिसके एक सप्ताह पूर्व बहियार खुर्द निवासी लालमन राम मजदूर उम्र 58 वर्ष की मौत चेन्नई में हो गया था.लालमन राम अपने घर से मात्र एक माह पूर्व मजदूरी के लिए निकला था.

वर्ष में करोड़ों का हो रहा है मनरेगा कार्य,फिर भी हो रहा है पलायन.

प्रखंड में मनरेगा के तहत प्रति वर्ष करोड़ो का कार्य किया जा रहा है फिर भी पलायन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.इस संबंध में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने बताया की मजदूर अपने स्वेक्षा से बाहर में मजदूरी करने जाते है.मनरेगा के तहत लोगो को मजदूरी का कार्य दिया जा रहा है.

वही विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राज्य से बाहर मजदूरों की मौत होने की सूचना प्राप्त हो रही है जो काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है.प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मजदूर पलायन करने पर मजबूर है. उन्होंने पलायन पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!