Advertisement

खबर का असर: लव जिहाद मामले में योगी सरकार की पुलिस ने लिया एक्शन, हेमंत सरकार की पुलिस आदेश का कर रही है इंतजार।

Share

अतुलधर दुबे

लव जिहाद मामला को लेकर सोनभद्र पुलिस ने लिया एक्शन।

दरअसल मामला यह है कि कल हमने नवभारत टुडे पर एक खबर लगाई थी आफताब ने पुष्पेंद्र बनाकर कर पूजा को प्रेम जाल में फंसा कर किया शादी और बेटी जन्म लेने के बाद उसे धोखा देकर फरार हो गया। पूजा अब न्याय के लिए दर दर भटक रही है पूजा यूपी के सोनभद्र जिलांतर्गत गुरमा की रहने वाली है जबकि युवक गढवा जिला मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया का रहने वाला है।

इस खबर को ट्विटर पर एक सज्जन ने अपलोड किया। इस खबर को सोनभद्र पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए चोपन पुलिस को सूचना कर अभिलंब कारवाई करने का आदेश दिया है।

अब सवाल ये उठ रहा कि मेराल थाना क्षेत्र के रहने वाला अपराधी अफताब के खिलाफ मेराल थाना आवेदन तक नही लिया गया। आखिर क्या कारण है कि अपराधी के खिलाफ आवेदन तक नही लिया गया। क्या कारण रहा कि आवेदन तक नही लिया गया। हेमंत सरकार की पुलिस क्या कर रही है और किसका आदेश का इंतजार कर रही है अब देखने लायक यह है कि कब हेमंत सरकार की पुलिस एक्शन लेती है। वहीं इस मामले में बुलडोजर बाबा का पुलिस ने ले लिया संज्ञान।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!