Advertisement

बिशुनपुरा।गढ़वा । विधायक भानु ने किया बिशुनपुरा नगर उंटारी पथ का शिलान्यास

Share

बिशुनपुरा । गढ़वा । क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने रविवार को प्रखंड के पिपरी कला बाजार में बिशुनपुरा कोचेया मोड़ से नगर उंटारी तक 10 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास एव भूमिपूजन ग्रामीण राजदेव बियार के हाथों कराया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि आज समाज एवं राज्य को विकास के बदले विनाश की ओर ले जाने वाली सरकार सत्तासीन है।जिससे चारों ओर हाहाकार मची हुई है।आज 10 करोड़ की लागत से जिस सड़क का निर्माण एवं सुदृढ करण का शिलान्यास किया जा रहा है। जो पिछले 12वर्ष पूर्व मेरे ही कार्यकाल में बनाया गया था।लेकिन सरकार की गलत बालू नीति के कारण बालू को लूटने आये बाहर के लुटेरों ने सड़क को बर्बाद कर दिया।सड़क जर्जर होने के कारण लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था।सड़क बन जाने से लोगो को काफी सहूलियत होगी।प्रखंड की चिरपरिचित मांग कोठीलवा बांध को पाइपलाइन से जोड़कर खेतो में पानी पहुंचाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा।इसके अलावे प्रखंड में इंटर तक कि पढ़ाई के लिए दो करोड़ की लागत से भवन के निर्माण की निविदा जल्द निकाली जाएगी।

इसके पूर्व विधायक ने चितरी गांव स्थित चेडीदाई स्थान पर पूजा अर्चना किया। कार्यकर्ताओ ने मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने किया ।कार्यक्रम को लक्ष्मन राम,भगत दयानंद यादव,उपेंद्र दास ने भी संबोधित किया मौके पर सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ल , उप प्रमुख कविता देवी,विक्रांत सिंह, पंकज सिंह,जितेंद्र दीक्षित,धर्मेंद्र सिंह,उज्ज्वल नारायण सिंह,अशोक पासवान,जय सिंह,श्रवण चौरसिया,अवध बिहारी गुप्ता,अवधेश चंद्रवंशी, मुकेश वियार,अवध सिंह,रूपेश सिंह,उदय साह, अजय पाल,प्रवेश ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!