मुंगेर:20 लीटर महुआ शराब के एक शराब तस्कर गिरफ्तार, मोटर साईकिल जप्त
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। आदर्श थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस बावत जमालपुर आदर्श थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धरहरा थाना क्षेत्र के दरियापुर से मोटरसाइकिल से शराब लेकर जमालपुर की ओर जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर टाइगर मोबाइल के जवान ने जमालपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर काली नंबर 2 निवासी अनिल कुमार चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर जेल भेज दिया गया है।