कांडी: पंचायत सचिवालय खरौंधा के प्रांगण में कॉमन सर्विस सेंटर का फीता काट कर किया गया उद्घाटन
साकेत मिश्र
कांडी/गढ़वा:- कांडी थाना छेत्र अंतर्गत पंचायत सचिवालय खरौंधा के प्रांगण में कॉमन सर्विस सेंटर का फीता काट कर किया गया उद्घाटन जानकारी देते हुए कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर सुभाष कुमार ने बताया कि यहां जमीन से जुड़ी समस्या जैसे मोटेसन रसीद कटना आदि की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएगी। वही खरौंधा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सतीश कुमार पासवान ने बताया की सरककर द्वारा चलाए गए इस योजना से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगी हमारे कांडी प्रखंड में सोलह पंचायत हैं जिसमे हमारा घरौंधा पंचायत की आता है। जो प्रखंड मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण यहां के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोग अपने काम को करवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय कांडी जया करते थे। और काम नहीं हो पाने पर वापस लौट आते थे। प्रखंड मुख्यालय दूर होने के वजह से उनलोगो को जाने आने में काफी परेसानी होती थी। और यहां सर्विस सेंटर की शुरुआत होने से 12 से 15 गांव के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी जो लोग अपने घर से 10 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्याल जा कर अपना काम कराया करते थे। अब उनका काम उनके पंचायत भवन में ही हो जाया करेगा उन्होंने बताया की फिलहाल कॉमन सर्विस सेंटर में आधार से जुड़ी समस्यायों का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा की हमारे छेत्र के लोगों को आधार सम्बन्धित किसी भी तरह का कार्य करवाना हो तो ओ सीधा घरौंदा पंचायत भवन में आकर कॉमन सर्विस सेंटर में ऑपरेटर सुभाष कुमार के द्वारा अपना कार्य करा सकते हैं जिसका उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा ये कॉमन सर्विस सेंटर पब्लिक की सुविधा को देखते हुए ही झारखंड सरकार के द्वारा खोला गया है।