धुरकी : संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार
श्री बंशीधर नगर : धुरकी थाना क्षेत्र के धुरकी गांव निवासी इमरान खान की पत्नी रेशमा बीबी 23 वर्ष की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों ने मृतक के पति एवं ससुराल वालों पर दहेज को लेकर जहर खिलाकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुये नगर ऊंटारी थाना में मामला दर्ज कराया है। नगर ऊंटारी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिये गढ़वा भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतका के भाई अफरोज खान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी बहन रेशमा की शादी धुरकी थाना क्षेत्र के बेलवाखांड़ निवासी इमरान अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से किया गया था। शादी के बाद से ही इमरान खान के द्वारा दहेज को लेकर दबाव बनाया जा रहा था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। हालांकि इस बात को लेकर गांव में कई बार बैठक कर समाज के लोगों ने समझाया-बुझाया भी था। लेकिन वह नहीं मान रहा था। अफरोज ने बताया कि इमरान के द्वारा शुक्रवार को फोन कर मेरी बहन रेशमा बीबी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई और नगर ऊंटारी में इलाज कराने आने की बात कही गई। लेकिन वह इलाज नहीं कराकर उसी दिन रात्रि में ही मेरे घर नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के विशुनपुर स्थित बेलवाखांड़ में लाकर छोड़ दिया गया। बहन ने बताया कि मेरे पति और सास-ससुर के द्वारा जबरन प्वाईजन देकर मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि बहन की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जा ही रहे थे। किन्तु उसने घर में ही दम तोड़ दी। उधर घटना की सूचना मिलने पर नगर ऊंटारी थाना के सअनि आशुतोष कुमार सिन्हा ने दल बल के साथ मृतिका के मायके पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया मृतक के मायके वालों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया की मृतक के पति इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।