खरौंधी: क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के साथ की बैठक
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी(गढ़वा) प्रखंड संसाधन केंद्र खरौंधी में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक किया।खरौंधी प्रखंड संसाधन केंद्र में पहली बार पहुचे क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों एवं कर्मियों ने गुलदस्ता ,डायरी पेन देकर स्वागत किया।ततपश्चात क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।एवं जानकारी प्राप्त किया।इसी क्रम में मध्य विद्यालय अरंगी का निरीक्षण किया।निरीक्षण में पूर्व में प्रकाशित खबर जाति प्रमाण पत्र में बच्चों से आवेदन फार्म नही दिए जाने को लेकर प्रधानाध्यापक से पूछ ताछ किया।साथ ही बैठक में सभी प्रधानाध्यापक को सरकार के द्वारा जो गाइडलाइंस दिए जाते हैं उसका अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया।सभी शिक्षकों को समय से विद्यालय आने एवं बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिए।साथ ही प्लस टू उच्च विद्यालय राजी में निरीक्षण के क्रम में सभी शिक्षकों ने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया।इस मौके पर बीआरपी राजेन्द्र गुप्ता,बीपीएम नवीन प्रकाश,अकाउंटेंट प्रदीप शुक्ला, शिक्षक नीरज कुमार दुबे, मोतीचंद जायसवाल, राजनंदन राम,कामेश्वर प्रसाद सिंह,सोहराब अंसारी,अंजनी कुमार द्विवेदी, मनोज सर,जमालुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।