Advertisement

भवनाथपुर: जागृति स्वयं सहायता समूह के डीलर पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप

Share



भवनाथपुर: प्रखंड के अरसली दक्षणी पंचायत अंतर्गत बैगाडीह ग्राम के राशन कार्ड धारियों ने गांव के जागृति स्वयं सहायता समूह के डीलर पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। इसको लेकर कार्डधारकों ने जम कर हंगामा किया एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन दिया है। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में लाभुक नसीमा बीबी, चंदा देवी, नसीबा बीबी, लालती देवी, सुनीता देवी, जमाला बीबी, सबीना बीबी मैतून बीबी, नुरैसा बीबी, सैरा बीबी, ओरैस वीबी, जुबेदा कुँवर, परशु चेरो, अशोक चेरो, उमेश चेरो, मूर्ति देवी, राजमणी देवी, जलालुद्दीन अंसारी, हजरत अली, उमेश चेरो
सहित सैकड़ो से अधिक कार्डधारियों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए कहा है कि डीलर ने जून और जुलाई का फ्री वाला राशन नहीं दिया है। डीलर के पास इसकी शिकायत करने जाते हैं। साफ तौर पर कहा जाता है कि एक माह का राशन मिलेगा। एक माह का राशन लेना है, अन्यथा वह भी राशन नहीं दी जाएगी। लाभुकों ने डीलर पर कारवाई करने की मांग किया है। इस संबंध में डीलर ने कहा कि यहाँ चार-पांच लोगों का नौकरी- गाड़ी होने के कारण राशन कार्ड से नाम कट गया है इसलिए लोग राजनीति कर रहे हैं जून के किसी का भी राशन बाकी नही है जुलाई का 20-25 लोग का राशन घट जाने से बाकी है अगस्त के राशन 2 दिन पहले आया है जो कि बांट रहे हैं। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप गलत है इस संबंध में प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर डीलर पर कारवाई किया जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!