भवनाथपुर: राहुल फिजिकल एकेडमी, टाउनशीप के अभ्यर्थियों ने क्षेत्र का परचम लहराया ।

भवनाथपुर: 8 सितंबर को हुए अग्निवीर रैली रांची मोराबादी के आर्मी ग्राउण्ड में राहुल फिजिकल एकेडमी टाउनशीप के अभ्यर्थियों ने अपना परचम लहराया एवं अपने क्षे़त्र का नाम रौशन किया l दश अभ्यर्थियों ने पूर्ण रूप से दौड एवं फिजिकल में सफलता प्राप्त किया । जिसमे 3 अभ्यर्थि रविन्द्र कुमार ,सुदीप चैधरी और लव कुश प्रजापति दौड के पश्चात चेस्ट में असफल रहे l रंजीत पटेल, विकास यादव ,रोहीत यादव ,गुंजन सिंह ,दीपक पाल ,पप्पु साह,सदाम अंसारी पूर्ण रूप से सफल रहे। एकेडमी ट्रेनर राहुल कुमार यादव ने भी CISF दौड मे अपना परचम लहराया । एकेडमी के निर्देशक ब्रजेश दूबे, मुख्य सलाहकार सागर गुप्ता एवं आर्मी में कार्यरत अभिजित सिंह (प्रशिक्षक) ने कहा की बडे ही कम समय में हमारे एकेडमी के बच्चो द्वारा कडी मेहनत,लगन एवं ट्रेनर के सही मार्गर्दशन में सफलता प्राप्त किया है, अपने एकेडमी के बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी हमारे बच्चे आने वाली सेना भर्ती मे अधिक से अधिक संख्या में सफल हों इस पर पूर्ण ध्यान दिया जाएगा कहते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी । 26 अक्टुबर को होने वाले लडकीयों कि आर्मी अग्नीबीर भर्ती के लिए भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।