Advertisement

धुरकी : CHC धुरकी मे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए की गई बैठक

Share




कृष्णा कुमार यादव


धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के मिटिंग हाॅल मे सीएचसी के चिकित्सक डाॅ आलोक पांडेय मलेरिया विभाग के इंस्पेक्टर अरूण कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियो के साथ बैठक किया गया। बैठक मे चिकित्सको ने उपस्वास्थ केंद्र की सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियो से कहा है की 16 सितंबर से फाइलेरिया बिमारी का इलाज और इसके संक्रमण से बचाव के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं उक्त निर्धारित तिथी के अनुसार इस अभियान मे सभी जवाबदेह स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने कर्तव्यो का निर्वहन पुरी इमानदारी के साथ करते हुए इसबार दो वर्ष तक के सभी बच्चे महिला पुरूष को अपने सामने मेडिसीन खिलाएंगे। उन्होने कहा की यह अभियान गढ़वा जिले मे विशेष रूप से चलाया जा रहा है। वहीं इस अभियान मे सभी एएनएम अपने-अपने उपस्वास्थ केंद्र मे फाइलैरिया की दवा पर्याप्त मात्रा मे रखेंगे और सबको दवा खिलाएंगे। चिकित्सको ने यह भी कहा की पुर्व मे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम जब चलता था तब सभी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुंचकर दवा का वितरण कर देते थे, लेकिन इसबार बिल्कुल ऐसा नही होगा सभी स्वास्थ्य कर्मियो को अपने सामने इस दवा को दो वर्ष के बाद आयु वाले सबको खिलाया जाएगा। वहीं इस अभियान मे दवा खिलाने के बजाय अगर वितरण करने की सूचना मिलेगी तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक मे नेत्र सहायक प्रकाश पांडेय, एमपीडब्ल्यु मनोज कुमार, लैब टैक्निशियन रंजीत सिन्हा एएनएम सरीता केरकेटा रेखा कुमारी के सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!