Advertisement

भवनाथपुर: 85 गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच किया गया

Share



भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 85 गर्भवती महिलाओं का महिला चिकित्सिका प्रियंका कुमारी के द्वारा एएनसी की जांच किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का हेमोग्लोबिन,ब्लड शुगर,एचआईवी,ब्लड ग्रुप आदि की जांचोपरांत आईरन की दवा दी गई।
इन गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल तक सुरक्षित सहिया की देखरेख में लाया गया था,जबकि अस्पताल में सभी को दोपहर में पौष्टिक नास्ता का पॉकेट का भी दिया गया। मौके पर बीटीटी धर्मजीत राम,एलटी सोनी कुमारी,एएनएम अंजु कुमारी,सहिया कुसुम देवी,फुलपति देवी,किरण देवी,रीता देवी,सरिता देवी,सुनीता देवी,उषा देवी,राधिका देवी आदि उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!