कांडी: हृदय गति रुकने से महिला की मौत
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां गांव निवासी भीखू पासवान की 45 वर्षीया पत्नी मालती देवी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े छः बजे की है। मालती देवी की मौत का कारण हृदयाघात से होना बताया जा रहा है। हालांकि तबियत बिगड़ने के बाद कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा गढ़वा अस्पताल ले जाने की तैयारी की ही जा रही थी कि मालती की मौत हो गई। शव को घर पर लाया गया, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। वहीं घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पूरे गांव में शोक का लहर दौड़ गया। मृतिका अपने पीछे पति, तीन पुत्र व दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ चली। हालांकि दो पुत्र व एक पुत्री की शादी हो चुकी है। दुर्भाग्य यह की शव यात्रा में मृतिका का कोई भी पुत्र शामिल नहीं हो सके। चूंकि सभी बाहर किसी कम्पनी में मजदूरी कार्य करते हैं। बता दें कि मालती देवी की मौत होने से परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। शव यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। अंतिम दाह संस्कार सोन नदी में कर दिया गया। मृतिका के पति भीखू पासवान ने मुखाग्नि दी।