Advertisement

रमकंडा: भाजपा मंडल प्रभारी ने पूछा- मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर आर्म्स एक्ट, हत्या का मुकदमा एवं वर्तमान में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के केस तथा चुनाव में साक्ष्य छुपाने का आरोप है या नहीं?

Share



भाजपा के रमकंडा मंडल प्रभारी मुरारी यादव ने झामुमो के प्रवक्ता और अध्यक्ष से पूछा है कि झामुमो को बताना चाहिए कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर आर्म्स एक्ट, हत्या का मुकदमा एवं वर्तमान में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के केस तथा चुनाव में साक्ष्य छुपाने का आरोप है या नहीं?
साथ ही साथ यह भी बताना चाहिए वह कितने दिनों तक और कई बार जेल के यात्रा कर चुके हैं?
पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने जेएमएम के तर्ज पर किसी को ₹2000 देकर 5 आदमी एक साथ जाकर सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया पर प्रचार कर, जिनको सहयोग देते हैं, उन्हे अपमानित नहीं करते हैं। यह चरित्र झामुमो के लोग का ही है। जात पात, पार्टी संगठन से ऊपर उठकर पूर्व विधायक से जिसने भी सहयोग या सहायता मांगी, उसे देने का काम किया है। कई लोगों को नगद सहयोग किया। कई लोगों को पूल के ठेकेदारी दिलाकर बहन के शादी में सहयोग किया। कुछ लोगों के घर के सामने पीसीसी का काम देकर बेटी की शादी में सहयोग किया। कुछ जेल जाने के भय से जाकर गिड़गिड़ा रहे थे, उन्हें भी बचाने में मदद किया। किंतु उन बेचारे का नाम लेने से आज जो उनका पेट पर्दा जिनके गुणगान करने से चल रहा है, नहीं चाहते हैं कि पेट पर लात लगे। पूर्व विधायक जी का मनना है कि गितिहारीन किसी का मेहर नहीं होती हैं। कल तक जो पूर्व विधायक जी के आवास पर सोभा बढ़ाते थे, आज कहीं और बढ़ा रहे हैं।
आज पब्लिक को पता है 200 एकड़ जमीन अवैध तरीके की कमाई से चाहे वह बालू का पैसा हो या ठेकेदारों से पटक कर लूटा गया पैसा हो, टेंडर मैनेज के नाम पर 7 परसेंट वसूली गई राशि का पैसा हो या पदाधिकारियों से मंथली वसूला गया पैसा हो, कौन खरीदा है सबको पता है। यह गढ़वा है, यही के चंद लोगों को बहला-फुसलाकर 25_50 हजार रुपए देकर अपने मोटा मलाई घोटने से पर्दा नहीं हटेगा। यह उनकी गलतफहमी है। समय का तकाजा है, इंतजार करिए, जगह धर लीजिएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!