रमना: सील किये गए दुकान में नही मिली कालाबाजारी की सामग्री
रमना :प्रखंड के शाहिद भगत सिंह चौक स्थित हीरा सोनी के दुकान व गोदाम को किये गये सिल का जांच शुक्रवार को बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,सीओ सतीश कुमार सिन्हा के उपस्थिति में की गयी.जांच के दौरान राशन की कालाबजारी से सम्बंधित कोई सामग्री नही पायी गयी.मालूम हो कि एक दिन पूर्व गढ़वा एसडीएम सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में गुरुवार को सरकारी राशन के खरीद-बिक्री की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान भगत सिंह चौक स्थित हीरा सोनी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित मवि सिलीदाग-एक के समीप स्थित गोदाम को सील कर दिया गया था.सील किये गये दुकान व गोदाम की जांच शुक्रवार को की गयी.गोदाम में लगभग 350 बोरा महुआ पाया गया.जबकि दुकान में अरवा चावल,मकई एवं मोटा अनाज पाया गया.मौके पर थानेदार सुधांशु कुमार, एएसआई डी रवि,प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल, राहुल प्रकाश ,प्रमुख पति अजित कुमार,मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा,उप मुखिया हरिश्चन्द यादव,रमना मुखिया पति बिरंची पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.