धुरकी: बदलता परिवेश शिक्षक की भूमिका सह अभिनंदन समारोह का आयोजन
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी ( गढवा) धुरकी प्रखंड के शिक्षक बृजमोहन कोरवा शिक्षा के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान के लिए उपायुक्त गढवा द्वारा सम्मानित किये जाने पर शिक्षक के सम्मान मे परासपानी कला विद्यालय मे एक समारोह काआयोजन किया गया।
सामरोह में गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंड से दर्जनों शिक्षक आए और अपनी विचारो को रखा, सभी ने उपायुक्त द्वारा सम्मानित शिक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा दान से बडा कोई दान नही है सभी शिक्षक सरकारी या गैर सरकारी सभी का दायित्व है कि शिक्षा का अलख जगाने तथा निष्ठा भाव से निरक्षरों को साक्षर करे जिससे समाज मे एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके समारोह को कमलेश्वर पाण्डेय, सुनील दूबे,अरूण कुमार मेहता,दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुनय राम,अरविन्द कुमार यादव,आलोक कुमार, शशि प्रसाद यादव सहित दर्जनो लोगो ने अपनी विचारों को विस्तार पूर्वक रखा.इस अवसर पर समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया