खरौंधी: जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर विद्यालय में अवैध वसूली
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी :प्रखंड के लगभग सभी प्राथमिक,मध्य एवं उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकार द्वारा कैंम्प आयोजित में प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा गढ़वा उपायुक्त के आदेश की उलेख का खुल्ला धज्जियां उड़ा रहे है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के सभी विद्यालय में छात्रो का एक सितम्बर से दिनांक वार कैंप लगाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है। गढ़वा उपायुक्त ने विद्यालय विकास अनुदान मद से सभी प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में फ्री में सभी छात्रों का फार्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। लेकिन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों को किसी तरह का कोई फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया है। छात्र खुद ही फॉर्म खरीद कर विद्यालय में जमा कर रहे हैं। छात्रो को संचालित फोटो कॉपी केंद्र द्वारा 25 से 30 रुपये प्रति फॉर्म के रूप में लिया जा रहा है।
शुक्रवार को अभिभावको ने इसकी सूचना प्रमुख आभा रानी को दिया। सुचना पर प्रमुख आभा रानी ने कई विद्यालय का निरीक्षण कर जानकारी ली। सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने भी फार्म उपलब्ध नहीं कराने की बात स्वीकार की। प्रमुख आभा रानी ने इसकी शिकायत गढ़वा उपायुक्त से करने की बात कही