महाराष्ट्र पुणे: बेलसर गाँव में राष्ट्रीय पौषण आहार कार्यक्रम हुआ संपन्न
महाराष्ट्र पुणे— महाराष्ट्र के पुणे जिला के तहसिल पुरंदर के बेलसर गाँव में यहां के मठवाडी अंगणवाडी केंद्र मे “राष्ट्रीय पौषण आहार” का आयोजन संपन्न हुआ.
बेलसर के प्राथमिक आरोग्य केंद्र के आरोग्य सेवक थोरात सर ने हमारे जीवन में पौष्टिक आहार का सेवन करना जरुरी है.
उन्होंने कहा मोड आये हुई कडधान्ये ओर हरी सबजी का इस्तमाल करना चाहिये.
इस वक्त आशा वर्कर स्मिता जगताप ,रोहिणी माकर और महिलांये उपस्थित थी.कार्यक्रम का आयोजन यहां की अंगणवाडी सेविका छाया रायकर मदतनिस यशोदा जगताप ने किया.