Advertisement

कांडी: मुखिया पर लगा अभद्र व्यवहार करने का आरोप

Share


कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम पर आरोप लगाते हुए देवडीह गांव निवासी पुनपुन शर्मा की पत्नी कमला देवी ने कहा कि सुखाड़ को लेकर फॉर्म पर हस्ताक्षर कराने गई थी, जहां मुखिया द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया। साथ ही मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा गया कि हरिजन एक्ट लगा दूंगा। वहीं अधौरा गांव निवासी ललु पासवान के पुत्र सूरज कुमार पासवान ने कहा कि स्कूल में जाति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी। फॉर्म लेकर हस्ताक्षर कराने के लिए मुखिया के पास गया, जहां मुखिया प्रतिनिधि ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया। वहीं युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय ने कहा कि यदि मुखिया प्रतिनिधि द्वारा युवाओं, बच्चों व जनता के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है तो यह गलत है। इस प्रकार जनता के साथ नहीं होना चाहिए, नहीं तो युवा संघर्ष सेना की टीम सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा बुधवार को 12 बजे तक भी पँचायत सचिवालय का ताला नहीं खुला। जबकि नियमित रूप से ससमय पँचायत सचिवालय खुलना चाहिए, जिससे पँचायत की जनता को कोई दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रांगण में ही बच्चों का जाती प्रमाण पत्र बनना चाहिए, जिससे बच्चों को मुखिया के घर पर जाने की जरूरत न पड़े।
इस सम्बंध में मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम से पूछे जाने पर कहा कि जनता सर्वोपरि है। जनता मेरे लिए भगवान है। विपक्षी के द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उचित कार्य करूँगा, अनुचित कार्य करना असंभव है। उन्होंने कहा कि सूरज कुमार ने सादा कागज लाया था, जिसपर मुखिया से हस्ताक्षर करने को कहा जा रहा था, जो अनुचित है।
मौके पर युवा संघर्ष सेना के केंद्रीय महासचिव विवेका पांडेय, सदस्य अमरेश कुमार, धनंजय पासवान, रंजन कुमार गुप्ता व अमरेश पांडेय, ललु ठाकुर, अमलेश बैठा, प्रवेश बैठा, महेश राम, कामेश्वर चन्द्रवंशी, लक्ष्मण राम, जसमती कुवँर सहित कई लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!