खरौंधी: उपप्रमुख कार्यालय में फिर से की गई तालाबंदी
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी : उपप्रमुख का एकल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने पुनःताला बंद कर दिया है। कार्यालय बंद होने के पश्चात कई दिनों से चली आ रही गतिरोध पर विराम लग गया है। बीडीओ गणेश महतो ने बताया वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उपप्रमुख के कार्यालय को बंद किया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व से प्रखंड कार्यालय में उपप्रमुख का एकल कार्यालय संचालित हो रहा था। जून माह में उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्य नारायण यादव ने जिला परिषद सदस्य धर्मराज तथा उपप्रमुख देवदार प्रसाद आर्य की उपस्थिति में किया था। कुछ दिन पश्चात प्रमुख आभा रानी ने प्रखंड कार्यालय में उपप्रमुख का एकल कार्यालय संचालित होने का शिकायत जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील सुरीन से किया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील सुरीन ने बताया पंचायती राज अधिनियम 2001 के तहत अलग से उपप्रमुख का कार्यालय संचालित करने का प्रावधान नहीं है। सुनील सुरीन ने उपप्रमुख का कार्यालय को बंद करने का आदेश बीडीओ गणेश महतो को दिया। एक सप्ताह पूर्व प्रमुख आभा रानी तथा बीडीओ गणेश महतो ने उपप्रमुख के कार्यालय को बंद किया था। दूसरे दिन उपप्रमुख देवदत प्रसाद आर्य तथा उनके समर्थकों के मांग पर बीडीओ गणेश महतो ने उपप्रमुख के कार्यालय को पुनः खोल दिया था। इसके पश्चात प्रमुख आभा रानी तथा बीडीओ गणेश महतो के बीच हॉट टॉकिंग भी हुआ। प्रमुख आभा रानी ने इस मामले को श्रीवंशीधर एसडीओ आलोक कुमार, उपायुक्त रमेश घोलप तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील सुरीन के ले गई। उपप्रयुक्त ने उपप्रमुख के कार्यालय को तत्काल बंद करने का निर्देश बीडीओ को दिया। बीडीओ गणेश महतो ने उपायुक्त के आदेश पर उपप्रमुख के कार्यालय को बंद किया। वही उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा प्रमुख आभा रानी ने तो उपप्रमुख का कार्यालय को बंद करा दी। लेकिन प्रमुख आभा रानी तथा बीडीओ गणेश महतो बताए मैं और मेरे समर्थक कहां बैठेंगे।