Advertisement

धुरकी: खुटिया के लाभुको ने डीलर बदलने के लिए बीडीओ को सौपा आवेदन

Share




कृष्णा यादव

धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ अरूण कुमार सिंह को खुटिया गांव के रासन कार्डधारी लाभुको ने बुधवार को प्रखंड खाद्य आपुर्ती पदाधिकारी के नाम से लिखित आवेदन सौपकर डीलर मानमती देवी के दुकान से रासन का आवंटन हटाकर गांव के ही दुसरे डीलर के दुकान मे आवंटन देने की मांग की है। लाभुको ने आवेदन के माध्यम से बताया की डीलर मानमती देवी द्वारा कार्डधारी लाभुक से दुरव्यवहार करने और मनमनी तरिके रासन के वजन मे कटौती करने से तंग होकर को मानमती डीलर को बदलने के लिए मांग किया है। इस दौरान खुटिया गांव के 22 से भी अधिक राशनकार्डधारी लाभूको के द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से बीडीओ से मिलकर डीलर मानमती देवी के द्वारा मनमानी तरिके से रासन का वितरण करने और लाभुको से ठीक से व्यवहार नही करने के लिए भी आरोप लगाया है। वहीं बीडीओ ने कार्डधारी लाभुको की समस्याओ को सुनकर उन्हे बताया है की वह प्रभारी एमओ को डीलर के विरुद्ध जांचोपरांत कार्यावाई के लिए निर्देश देंगे। बीडीओ ने यह भी बताया की रासनकार्ड धारक लाभुक से डीलर द्वारा मनमर्जी तरिके से रासन का वितरण करना बहुत ही गलत है। उन्होने कहा की डीलर मानमती को बदलकर कार्डधारक लाभूक का रासन का आवंटन दुसरे डीलर को देने के लिए वह एमओ को निर्देश देंगे। इस दौरान आवेदन देने वाले ग्रामीण रेयाजुद्दीन अंसारी, रामअवतार गोड़, अनील गुप्ता, रेखा देवी, विमला देवी, कांती कुंवर सहित अन्य कार्डधारी लाभूक शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!