भवनाथपुर: आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास
भवनाथपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के बुका गांव के हरिजन टोला में प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी एवं मुखिया बेबी देवी ने संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से टोला के छोटे- छोटे बच्चों के पढ़ाई करने में सुविधा होगी, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए जमीन दान देने पर लक्षण मेहता को मुखिया बेबी देवी ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर पंचायत सेवक अजित सिंह, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन ठाकुर, छोटन मेहता, रामशंकर मेहता, दीपक वर्मा,जयकुमार राउत, अजित यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।