भवनाथपुर: अनाधिकृत रूप से सरकारी राशन का खाद्यान के कालाबजारी करने वाले दो दुकानों पर गिरी गाज
भवनाथपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी केतार सह प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी भवनाथपुर के मुकेश मछुआ ने अनाधिकृत रूप से सरकारी राशन का खाद्यानके कालाबजारी के नियमित अवैध रूप से बिक्री हेतु चावल एवं गेंहू क्रय करने एवं खाद्यान जमाखोरी करने को लेकर मां सकुन्तला ट्रेडर्स के संचालक राकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गोदाम को शील किया गया । प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा डीएसओ राज महेश्वरम के नेतृत्व में राकेश कुमार के गोदाम को जांच किया गया जांच में गेहूं के 668 बोरा एवं चावल के 409 बोरा पाया गया। उक्त चावल एवं गेहूं के बोरे पर जनवितरण प्रणाली एवं एफ सी आई को निर्गत बोरे में खाद्यान्न पाया गया। वहीं जांच दौरान दो इनवॉइस जब्त किया गया। पहला इनवॉइस बाबा फ़ूड प्रोसेसिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रांची जिसमे गेहूं का मूल्य दर्शाया गया है एवं दूसरा श्री सकाम्बरी राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड तुपुदाना रांची है जिसमें चावल का मूल्य अंकित है इस से स्पष्ट होता है कि दोनों राइस मिल का इस मे संलिप्तता परिलक्षित होती है ।