Advertisement

भवनाथपुर: नदी से अवैध बालू का उठाव, प्रशासन मौन

Share



भवनाथपुर : इन दिनों भवनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों से बालू माफिया खुलेआम बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बालू की उठाव कर सरकारी योजनाओं से लेकर निजी कार्यों के लिए ऊंचे दामों पर बेच कर जहां जेएसएमडीएस के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए राजस्व का चूना लगा रहें हैं। इनके इस कार्य में प्रशासन की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें कि भवनाथपुर के असना बांध के ढढरा नदी,मकरी, बरवारी, झगराखांड़,कैलान के नदी से बालू माफियाओं द्वारा खुलेआम बालू का उठाव किया जा रहा है,और इसपर प्रशासन मौन साधे हुए हैं।
पर15 अक्टूबर तक बालू उत्खनन पूर्णतः बंद है अधिकारियों के मिली भगत से बालू माफिया जे एस एम डी एस के आदेश को धता बताते हुए अवैध बालू का उत्खनन दिन के उजाले में बेधड़क कर रहे हैं बरवारी नदी में दिन में बालू को जमा करते हैं और रात के अंधेरे में उसे ट्रैक्टर से भवनाथपुर प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू का बिक्री कर रहे हैं। अवैध बालू उत्खनन कर जहाँ जे एस एम डी एस के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं वहीं सरकार के लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं अवैध बालू लेकर जाने में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाने से आये दिन घटना दुर्घटना भी होते रहती है। सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव से पूछे जाने पर कहा कि नदी से अवैध बालू उठाव कि जानकारी नहीं है जांच कर दोषियों पर करवाई कि जाएगी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!