श्री बंशीधर नगर: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपायुक्त के हाथों सम्मानित हुए रा. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल
श्री बंशीधर नगर: शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित जिला स्तरीय व अनुमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित शिक्षकों को गढ़वा जिला उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान नगर उंटारी के राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा को जिला स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित व पच्चास हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वही श्री बंशीधर नगर प्लस टू उच्च विद्यालय के अभिषेक कुमार पाठक को अनुमंडल स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए शॉल ओढ़ाकर, बीस हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर उन्हें जिला स्तरीय सम्मानित करने के लिए जिला उपायुक्त रमेश घोलप के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त द्वारा शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ाया गया,जिसे शिक्षक अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित करने से शिक्षको का मनोबल बढ़ेगा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर बच्चों को अच्छे मुकाम पर पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इधर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उपायुक्त द्वारा सम्मानित होने पर राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दिया।
बधाई देने वालों में रामलला मिश्र, खुश्दिल कुमार सिंह, मीरा कुमारी, अनिता कुमारी, आफताब आलम, माया कुमारी भगत, शशि कुमारी, अनूप कुमार ठाकुर, बाल संसद सुधा कुमारी, विद्यालय प्रबंध समिति एवं अन्य विद्यालय के शिक्षकों का नाम शामिल है।