रांची: सुनीता खाका से मिलने रिम्स पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर
रांची: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को रिम्स पहुंचकर इलाजरत सुनीता खाका से मुलाकात किया। उन्होंने सुनीता का मनोबल बढ़ाते हुए आश्वासन दिया कि पूरी सरकार आपके सहयोग के लिए खड़ी है। भविष्य में किसी भी तरह का दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा। श्री ठाकुर ने घटनाक्रम पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि 21वीं शताब्दी में भी इस तरह के अमानवीय कृत्य हो सकते हैं इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसे कृत्य करने वाले लोग इंसान की श्रेणी में आ ही नहीं सकते। उन्होंने सुनीता के भाई से बातचीत किया तथा उनका ख्याल रखने की बात कही। मंत्री मिथिलेश ने रिम्स में इलाजरत गढ़वा जिला के प्रवक्ता धीरज दुबे के माताजी से भी मुलाकात किया। शनिवार को उनका गॉलब्लैडर की पथरी का सफल ऑपरेशन हुआ था। वह सर्जरी विभाग में डॉ विनय प्रताप के वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। मौके पर रिम्स के उपाधीक्षक कर्नल शैलेश त्रिपाठी, डॉ विनय प्रताप, डॉ गौरव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के राजेंद्र प्रसाद, मंत्री मिथिलेश ठाकुर करीम से प्रतिनिधि प्रणव कुमार, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे आदि मौजूद थे।