बिशुनपुरा । गढ़वा । शिक्षक दिवस पर बच्चों को हौसला अफजाई के लिए किया गया पुरस्कृत
बिशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में शिक्षक दिवस का बड़ी ही शिष्टाचार के साथ मनाया गया । वहीं संगम कोचिंग सेंटर बिशुनपुरा के प्रांगण में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माननीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम पांडे, मुख्य अतिथि दयानंद यादव, प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया पति प्रवीण कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, बाल विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोलानाथ साहू, बाल शिक्षा निकेतन के निर्देशक रामेश्वरम चंद्रवंशी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सत्येंद्र प्रसाद यादव, प्रवीण पांडे, एवं सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं अभिभावक गण तथा कोचिंग के छात्र छात्रा उपस्थित हुए।
कोचिंग के संचालक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता एवं निदेशक संजय विश्वकर्मा ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उपदेश दीया की वे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को समझें और अपने जीवन में उतारें। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधेश्याम पांडे समस्त अभिभावक गण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किए। इस अवसर पर कोचिंग के विद्यार्थियों के द्वारा तरह-तरह के गीत संगीत नाट्य कला की प्रस्तुति की गई। बच्चों के हौसला अफजाई के लिए अभिभावकों के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।