खरौंधी : बिजली विभाग के नाम पर बिचौलिया कर रहे हैं ठगी,एक कंजूमर से कनेक्शन के नाम पर लिए 10,000 नकदी, भुक्तभोगी ने दिया थाना में आवेदन
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी : प्रखंड अंतर्गत करिवाडीह पंचायत टोला हुसरू में लक्ष्मण उरांव से बिजली विभाग के नाम पर 10000 नगदी की उगाही की गई है.भुक्तभोगी लक्ष्मण उरांव ने बताया कि गांव के ही सदीक अंसारी ने पूर्व खरौंधी प्रखंड में कार्यरत लाइनमैन नीरज दुबे को हमारे घर लेकर आए और मुझसे पैसे की डिमांड करने लगे बोले कि आपका कनेक्शन चालू नहीं है.आपके ऊपर केस कर देंगे नही तो आप मुझे 10000₹दीजिए, नही तो आपको जेल भेजवा देगें इस डर से उन्होंने अपने पड़ोस से ₹10000 ब्याज पर लेकर नीरज दुबे को दिए.जबकि अभी नीरज दुबे का ड्यूटी मझिगवां प्रखंड में है.खरौंधी प्रखंड में आकर अपने आप को खरौंधी में कार्यरत बोलकर पैसे की उगाही कर रहे हैं.जिससे उपभोक्ताओं में भय का माहौल बना हुआ है एवं लक्ष्मण उरांव ने इसकी लिखित आवेदन खरौंधी थाना प्रभारी को दिया है एवं कार्यवाही करने की मांग की है.इधर लक्ष्मण उराव का कनेक्शन चालू है.जिसका कंज्यूमर नंबर BH9170 है और उनका बिल 300 ₹रुपए बना हुआ है.लेकिन इन्हें बंद बताकर पैसे की उगाही किया गया.नीरज दुबे अपने आप को जांचकर्ता टीम बताकर पैसे की उगाही कर रहे हैं,खरौंधी प्रखंड में दो लाइन मैन है.शहरी फीडर के लिए इंदल राम एवं देहात फीडर के लिए इंदु विश्वकर्मा कार्यरत हैं.विभाग से ऐसा कोई आदेश नहीं था की जांच करना है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.