धुरकी: पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर पानी जमा होने से वाहन चालकों को परेशानी
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । धुरकी मुख्यालय पेट्रोल पंप के पास कई दिनों से पानी जमा होने से वाहन चालकों को पेट्रोल लेने में बहुत परेशानी हो रहा है।वही आस पास के दुकानदारों को भी परेशानियों को सामना करना पड़ता है दुकानदार रंजीत कुमार, मुकेश कुमार,विबेक सिंह, रवि सिंह, ने बताया कि बरसात के मौसम में हमेसा पेट्रोल पंप के पास थोड़ा सा बारिश होता है तो पेट्रोल पंप के पास पानी इकट्ठा हो जाता है और बहुत दीन तक पानी जमा रह जाता है और तब तक पानी मे बदबू आने लगता है इस से बहुत परेसानी होती है दुकान में आने जाने वाले व्यक्ति को भी साडा हुआ पानी का परेशानिया का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों ने बताया कि अगर इसी तरह से पानी जमा रह जाता है तो कई तरह के बेमारिया भी उत्पन्न हो सकता है और कई गांव के लोगो को प्रखंड मुख्यालय आने जाने वाले लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ेगा।